तुम ही मेरे पिता हो
तुम ही मेरे देवता हो ।।
तुम ही मेरे चांदनी रात हो
सूरज की किरण भी हो ।।
तुम ही मेरे माता हो
तुम ही मेरे देवता हो ।।
तुम ही मेरे ब्रह्मा विष्णु हो
सारे जगत भी हो ।।
जय जय शिव भगवान
जय जय शम्भू भगवान ।।
जय जय कैलाशवासी हर हरि
जय जय चन्द्रमौलि ।।
— Arghyadeep Chakraborty