भक्ति गाना

तुम ही हो मेरे पिता जी
तुम ही हो मेरे माता जी ।।
शंकर तुम ही मेरे मनमीत हो
तुम ही मेरे आसरा हो ।।

तुम ही मेरे सुबह हो
तुम ही मेरे शाम हो ।।
जय जय मृगपाणि कैलाशवासी
जय जय जय उमापति ।।

तुम ही मेरे जीवन हो
तुम ही मेरे सब कुछ हो ।।
जय जय शिवाप्रिय सामप्रिय
जय जय जय मृत्युंजय ।।

तुम ही मेरे कृष्ण हो
तुम ही मेरे राधा हो ।।
जय जय जटाधर गंगाधर
जय जय जय शिव कठोर ।।

— Arghyadeep Chakraborty
17/10/2024

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes